जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना के वाहन पर आतंकवादियों के हमले में चार जवान शहीद, 3 घायल
22-Dec-2023 09:19 AM 8422
जम्मू, 21 दिसंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें चार जवान शहीद हो गये और तीन अन्य घायल हो गये। सेना ने यहां कहा कि आतंकवादियों ने पड़ोसी सुरनकोट इलाके में घेराबंदी को मजबूत करने के लिए जा रहे सेना दो वाहनों, एक जिप्सी और एक टन वजनी वाहन को निशाना बनाया। इस इलाके में बुधवार देर रात रहस्यमय विस्फोट के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा था। जम्मू स्थित एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि कल रात से सामान्य क्षेत्र डीकेजी (डेरा की गली), थानामंडी, राजौरी में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था। प्रवक्ता ने कहा, “शाम 4 बजे के आसपास, सेना के दो वाहन सैनिकों को लेकर ऑपरेशनल साइट की ओर जा रहे थे, जिस पर आतंकवादी ने गोलीबारी की। उनके अपने सैनिकों द्वारा तुरंत इसका जवाब दिया गया। ऑपरेशन में तीन सैनिकों की जान चली गई, जबकि तीन घायल हो गए और उन्हें निकटतम चिकित्सा देखभाल में ले जाया गया, ऑपरेशन जारी है। आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है”। हालांकि, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमले में चार सैनिक मारे गए, जो उसी क्षेत्र में हुआ था, जहां पुंछ के सुरनकोट के दारा की गली (डीकेजी) क्षेत्र में एक घातक हमले में सेना के पांच सैनिक मारे गए थे। आपरेशन एक महीने से अधिक समय तक चला जिसमें नौ सैन्य अधिकारी मारे गए जबकि एक आतंकवादी महीनों के हमले के बाद मारा गया। इससे पहले, क्षेत्र में आतंकवादियों के एक संदिग्ध समूह की गतिविधि के बाद संयुक्त सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के ऊपरी इलाकों में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया था। एसएसपी पुंछ विनय शर्मा और सेना के अधिकारियों सहित जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुंछ जिले के टोपा पीर इलाके में आतंकवादियों के एक समूह को देखा गया है, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और गहन तलाशी ली जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^