29-Aug-2024 07:56 PM
3318
श्रीनगर, 29 अगस्त (संवाददाता) चुनाव आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के छह जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी की। यहां 25 सितंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा।
अधिसूचना के अनुसार, 26 विधानसभा क्षेत्र गांदरबल, श्रीनगर, बडगाम, रियासी, राजौरी और पुंछ जिलों में हैं।
कश्मीर डिवीजन के 15 विधानसभा क्षेत्रों में से कंगन (अजा), गांदरबल, हज़रतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नापोरा, ज़दीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहब, चरार-ए-शरीफ और चादूरा हैं।
इसी प्रकार जम्मू संभाग में 11 विधानसभा क्षेत्रों में से गुलाबगढ़ (अजा), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (अजा), बुद्धल (अजा), थन्नामंडी (अजा), सुरनकोट (अजा), पुंछ- हवेली और मेहधार (अजा) शामिल हैं।
अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच सितंबर, 2024 है और नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि नौ सितंबर, 2024 है। मतदान 25 सितंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा।...////...