23-Mar-2022 06:48 PM
2338
श्रीनगर, 23 मार्च (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप (पौधा) गार्डन बुधवार को पर्यटकों के लिए खोला गया।
प्रदेश के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने आज ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन किया। इस गार्डन में 68 विभिन्न रंगों की किस्मों के 15 लाख से अधिक ट्यूलिप पौधे है। ट्यूलिप की किस्मों के अलावा गार्डन में डैफोडिल, हायसीन, मस्करी सहित वसंत के अन्य पौधे भी हैं।
कश्मीर पर्यटक निदेशक जी एन इटू ने कहा, “पर्यटन विभाग जल्द ही बहुत बड़ा ट्यूलिप उत्सव का आयोजन करेगा।” उन्होंने कहा कि अगर पर्यटकों ने ट्यूलिप गार्डन, हाउसबोट या डल झील में शिकारा की सवारी का आनंद नहीं उठाया तो उनकी कश्मीर यात्री अधूरी रह जाती है। उन्होंने देश दुनिया में कोविड नियमों में छूट दिए जाने के बाद इस साल अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद जतायी।
ट्यूटलि गार्डन खुलने के पहले दिन काफी संख्या में स्थानीय और सरकारी अधिकारी अपने परिवारों के साथ घूमते देखे गए।
मुंबई से यहां आए एक पर्यटक रमेश ने कहा कि सभी भारतीयों को इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले गार्डन को देखने के लिए जरूर आना चाहिए। अभी गार्डन में ट्यूलिप खिले नहीं है इसके बावजूद पर्यटक अपने परिवार के साथ गार्डन में तस्वीरें लेते दिख रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अऩुसार पिछले साल ट्यूलिप गार्डन को आनंद लेने दो लाख पर्यटक पहुंचे थे।...////...