20-Apr-2022 11:27 PM
6647
जम्मू, 20 अप्रैल (AGENCY) जम्मू में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों सहित एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि उधमपुर जिले के दारसू इलाके में एक कार के अंदर एक पुरुष और एक महिला मृत पाए गए।
उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात सड़क किनारे खड़ी कार में एक पुरुष और एक महिला बेहोशी की हालत में मिले।
दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने कहा कि वे सांबा जिले के निवासी थे।
इस बीच, एक अन्य घटना में राजौरी-कोटरंका मार्ग पर त्राल्ला रेहान में एक कार दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार, कार ट्राला गॉर्ज में फिसल गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
वहीं, रामबन जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के किनारे खूनी नाले के पास एक वाहन के गहरी खाई में लुढ़कने के बाद एक ट्रक चालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक श्रीनगर की ओर जा रहा था तभी गहरी खाई में गिर गया।
पुलिस ने बताया कि मृत चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी कालविंदर सिंह के रूप में हुई है।...////...