16-Jul-2022 02:21 PM
2457
जम्मू, 15 जुलाई (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शुक्रवार को वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि सांबा के बारी ब्राह्मणा क्षेत्र के ग्राम गोवाल के पास रिंग रोड के किनारे दो एसयूवी आमने-सामने टकरा गईं।
मृतकों की पहचान नौगरान निवासी राजकुमार (32), घारी राम और बदर खां, बिश्नाह की तोशी देवी (40) के रूप में हुई है।
घायलों में प्रीति देवी, मानवी देवी, रेणु देवी, सान्या, मिंटू कुमार और अवनि देवी को उप जिला अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जम्मू में भर्ती कराया गया है।...////...