जम्मू में तकनीकी कर्मचारियों, इंजीनियरों के लिए प्रशिक्षण अकादमी : अश्विनी
26-Mar-2023 09:23 PM 4353
जम्मू 26 मार्च (संवाददाता) केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का निर्माण 'इसे ठीक करो, इसे भूल जाओ' के आधार पर किये जाने का दावा किया और कहा कि इस परियोजना से जुड़े इंजीनियर और रेलवे के तकनीकी कर्मँचारियों के लिए जम्मू में प्रशिक्षण अकादमी बनायी जायेगी। श्री वैष्णव ने रियासी जिले में पुल का निरीक्षण करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जहां तक रखरखाव का सवाल है, यह परियोजना बहुत महत्वपूर्ण है। पटरियों और सुरंगों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे कम से कम रखरखाव की आवश्यकता पड़े। उन्होंने कहा “ पुल का निर्माण 'इसे ठीक करो, इसे भूल जाओ' के आधार पर किया गया है। हम परियाजना से जुड़े इंजीनियरों और रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों के लिए जम्मू में एक विशेष प्रशिक्षण अकादमी बना रहे हैं।” उन्होंने कहा, “ हमारे इंजीनियर अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं और इस परियोजना के बारे में अधिक सीख सकते हैं ताकि कुशल होने के साथ-साथ चिनाब पुल के निर्माण के रखरखाव, मॉडल और अनुभव का उपयोग प्रगति पर या देश के अन्य हिस्सों में आने वाली परियोजनाओं में भी किया जा सके।” केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ मैंने कल शाम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उनके साथ अकादमी के मामले पर चर्चा की। उन्होंने हमें जमीन का आश्वासन दिया है, जिसे बहुत जल्द चिन्हित किया जाना है।” श्री वैष्णव ने आज सुबह कटरा श्रीनगर रेल लाइन पर बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब पुल का श्रीफल तोड़कर उद्घाटन किया और पुल के ऊपर से जा रही रेल पटरी का ट्रॉली मैं सफर कर जायजा लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^