29-Jan-2022 10:31 PM
1752
जम्मू, 29 जनवरी (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को नियमित गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिला, जिसे सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया और एक बड़ा हादसा टल गया।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि शाम करीब पांच बजे सुरनकोट के शिंदरा इलाके में रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) के सैन्य गश्ती दल ने एक संदिग्ध बैग देखा। इसके बाद सेना के काफिले को रोक दिया गया तथा यातायात भी बंद कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि जब तलाशी ली गई, तो बैग में एक आईईडी पाया गया, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को तुरंत बुलाया गया।
सूत्रों ने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने सेना और स्थानीय पुलिस की मदद से विस्फोटक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उसे निष्क्रिय कर दिया।
उन्होंने कहा, "सेना के काफिले को निशाना बनाने की संदिग्ध साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया।...////...