31-Mar-2022 11:08 PM
8820
जम्मू, 31 मार्च (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को एक यात्री वाहन के गहरे खड्डे में गिरने से शादी समारोह से लौट रहे नौ लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि वाहन गुरुवार शाम को सुरनकोट के तरारवाली बुफलियाज इलाके में 300 फीट गहरी खाई में गिर गया।
पुलिस ने कहा, "वाहन मुर्रा गांव से आ रहा था और सुरनकोट की ओर जा रहा था। चालक ने नियंत्रण खो दिया।"
पुलिस और सेना ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने कहा,"छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।"
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा,"पुंछ में एक दुखद सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। जिला प्रशासन को घायलों का हर संभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।...////...