जन आधार योजना के तहत करीब सात करोड़ 48 लाख लोगों को मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ
06-Sep-2022 08:46 PM 4834
जयपुर, 06 सितम्बर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर शुरू की गई जनआधार योजना राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ आमजन तक सरलता एवं सुगमता के साथ पहुंचाने में कारगर सिद्ध हो रही है और करीब सात करोड़ 48 लाख लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन राज्य सरकार का मूलमंत्र रहा है और वह ई-गवर्नेंस को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाया जाने का प्रयास कर रही हैं ताकि आमजन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी लीकेज के तेजी से पहुंचे। जन आधार के तहत लगभग एक करोड़ 93 लाख परिवार नामांकित हो चुके हैं और इनके करीब सात करोड़ 48 लाख नांमाकित सदस्यों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^