जन-केंद्रित श्रीअन्न मिशन लागू करने में ओडिशा अग्रणी: पटनायक
09-Nov-2023 05:09 PM 1272
भुवनेश्वर, 09 नवंबर (संवाददाता) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राज्य के आदिवासी समुदायों की आजीविका और पोषण पर ध्यान केंद्रित करने वाले जन केंद्रित श्रीअन्न मिशन को लागू करने में अग्रणी है। श्री पटनायक ने श्रीअन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये गुरुवार को कहा कि सरकार ओडिशा को उत्कृष्टता केंद्र बनाने और राज्य के लोगों के आर्थिक विकास, कल्याण और स्वास्थ्य में योगदान देने के लिये सभी प्रयास करेगी। उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि सम्मेलन श्रीअन्न के लिये एक वैश्विक रोडमैप तैयार करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीअन्न पारंपरिक अनाज, जलवायु के अनुकूल और पोषण का खजाना है। यह पोषण सुरक्षा हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा,“ संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2023 को अंतरराष्ट्रीय श्रीअन्न वर्ष घोषित करने के साथ बाजरा हमारे भविष्य के लिए आशा बनकर उभर रहा है। श्री पटनायक ने कहा, “ ओडिशा सभी हितधारकों को शामिल करते हुए इस तरह का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने वाला पहला राज्य है। ” उन्होंने कहा, “ओडिशा बाजरा मिशन, बाजरा को पुनर्जीवित करने और श्रीअन्न की खेती को प्रोत्साहित करने पर ध्यान देने के साथ 2017 में शुरू किया गया था, राज्य ने श्रीअन्न के लिए प्रत्यक्ष लाभ प्रोत्साहन बढ़ा दिया है और रागी की सुनिश्चित खरीद निर्धारित की है। ” उन्होंने कहा, “ राज्य सरकार रुपये से अधिक का निवेश कर रही है। किसानों को आय और आजीविका सहायता प्रदान करने के लिए 2500 करोड़ रुपये निवेश कर रही है। ” मुख्यमंत्री ने सभी से श्रीअन्न मिशन के बारे में प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया ताकि हर पात्र किसान इस यात्रा का हिस्सा बन सके। उन्होंने श्रीअन्न मूल्य श्रृंखला में मिशन शक्ति महिला स्वयं सहायता समूहों की भूमिका की सराहना करते हुये कहा, “बाजरा शक्ति” ब्रांड के तहत मिशन शक्ति समूहों ने दुनिया को दिखाया है कि कैसे श्रीअन्न आधारित उद्यम लोगों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ” श्री पटनायक ने उम्मीद जतायी कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भविष्य के लिये मोटे अनाजों के लिये एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिये कृषि और किसान अधिकारिता विभाग के प्रयासों की सराहना की और उन सभी हितधारकों और संगठनों को धन्यवाद दिया जिन्होंने श्रीअन्न् को लाखों लोगों तक पहुंचाने में हमारे प्रयासों का समर्थन किया है। इस अवसर पर कृषि और किसान अधिकारिता मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वैन ने कहा कि अब सभी जिलों के 177 विकासखंडों में श्रीअन्न की खेती की जाती है, मिशन शक्ति की महिलायें श्रीअन्न की खेती और प्रसंस्करण का नेतृत्व कर रही हैं। आईसीएआर के महानिदेशक हिमांशु पाठक ने कहा कि आईसीएआर श्रीअन्न की वृद्धि के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, आईसीएआर ने पिछले पांच वर्षों में नौ श्रीअन्न की 125 किस्में विकसित की हैं। विकास आयुक्त अनु गर्ग ने कहा कि ओडिशा श्रीअन्न राज्य में आदिवासियों की खाद्य संस्कृति का एक आंतरिक हिस्सा है और सरकार किसानों को बड़े पैमाने पर श्रीअन्न की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। भारत में खाद्य एवं कृषि संगठन के प्रतिनिधि श्री ताकायुकी हागिवारा ने कहा कि बाजरा भारत के कृषि परिदृश्य को बदल सकता है। अंतरराष्ट्रीय संगीतकार, ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज और सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना भी ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^