जनभावनाओं के अनुरूप हो रहा प्रदेश का चहुंमुखी विकास-गहलोत
23-Jun-2023 07:27 PM 4636
जयपुर, 23 जून (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को मूर्त रूप दे रही है और आमजन को राहत देने के लिए प्रदेश में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं जो स्थायी हैं और आने वाले समय में इन्हें और मजबूत किया जाएगा। श्री गहलोत शुक्रवार को जयपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र स्थित भानपुर कलां गांव में महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करने के बाद विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी है। आगामी दिनों में और भी कई अच्छी योजनाएं लाने के लिए राज्य सरकार निरंतर चिंतन-मनन कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 243.97 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कैम्प के अवलोकन के दौरान लाभार्थियों से बातचीत कर योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। लाभार्थियों ने महंगाई से तत्काल राहत देने वाली योजनाओं के लिए श्री गहलोत का आभार भी जताया। श्री गहलोत ने कहा कि जमवारामगढ़ क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए पिछले साढ़े चार साल में कई कार्य हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा आंधी में दो महाविद्यालय, ताला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जमवारामगढ़ में उप जिला अस्पताल खोला गया है। वहीं आंधी में तहसील, ताला में उप तहसील एवं जमवारामगढ़ में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता का कार्यालय खोला गया है। जमवारामगढ़ में कृषि उपज मंडी के लिए भूमि आवंटित की जा रही है। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र खोलने के लिए भूखण्ड आवंटन भी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि जमवारामगढ़ में खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है तथा ईसरदा बांध से जमवारामगढ़ में पानी लाने के लिए डीपीआर बनाई जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^