मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जन्माष्टमी का पावन पर्व उत्साह का पर्व है। सौभाग्य की बात है कि इस वर्ष धूमधाम से जन्माष्टमी पूरे प्रदेश में मनाई गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव करोंद में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल हुए और गोविंदा आला रे भजन गाया। इस अवसर पर सांसद श्री वी.डी. शर्मा, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक श्री भगवानदास सबनानी तथा कृष्ण भक्त जन उपस्थित थे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति, करोंद के अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया।