जनवरी में जीएसटी संग्रह 195506 करोड़ रहा
01-Feb-2025 11:40 PM 2604
नयी दिल्ली 01 फरवरी (संवाददाता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह जनवरी 2025 में 195506 करोड़ रुपये रहा जो जनवरी 2024 में संग्रिहत 174106 करोड़ रुपये की तुलना में 12.3 प्रतिशत अधिक है। जीएसटीएन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2025 में शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह 171653 करोड़ रुपये रहा है जो जनवरी 2024 में संग्रहित 154851 करोड़ रुपये की तुलना में 10.9 प्रतिशत अधिक है। जनवरी 2025 में कुल रिफंड 23853 करोड़ रुपये रहा है जो जनवरी 2024 के रिफंड की तुलना में 23.9 प्रतिशत अधिक है। जनवरी 2025 में सीजीएसटी 36077 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 44942 करोड़ रुपये, आई जीएसटी 101075 करोड़ रुपये रहा है। इसके अतिरिक्त अभिभार 13412 करोड़ रुपये रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^