जनवरी में कारों की बिक्री 17.32 प्रतिशत घटी
11-Feb-2022 10:12 PM 1499
नयी दिल्ली 11 फरवरी (AGENCY) ओमीक्रॉन संक्रमण एवं सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण उत्पादन प्रभावित होने से इस वर्ष जनवरी में यात्री कारों की घरेलू बाजार में बिक्री इसके पिछले वर्ष की समान अवधि के 153244 के मुकाबले 17.32 प्रतिशत घटकर 126693 इकाई पर आ गई। ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सियाम की शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 में घरेलू बाजार में 126693 यात्री कार बेची गई, जो जनवरी 2021 के 153244 कार के मुकाबले 17.32 प्रतिशत कम है। हालांकि कारों का निर्यात 24991 इकाई से बढ़कर 25226 इकाई हो गया। वहीं, यूटिलिटीज वाहनों की बिक्री 111494 इकाई से बढ़कर 116962 इकाई और इसका निर्यात 12064 से ऊपर होकर 15511 इकाई पर पहुंच गया। इस दौरान वैन की बिक्री 11816 से कम होकर 10632 इकाई तथा इसका निर्यात 130 से घटकर 50 इकाई रह गया। इस तरह आलोच्य अवधि में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 8.05 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 276554 से कम होकर 254287 इकाई पर आ गई। हालांकि यात्री वाहनों का कुल निर्यात 37187 से बढ़कर 40787 इकाई हो गया। आलोच्य अवधि में घरेलू बाजार में दुपहिया वाहनों की बिक्री में 21.09 प्रतिशत की कमी आई और यह 1429928 इकई से घटकर 1128293 इकाई रह गई। इस का निर्यात भी 384859 से गिरकर 374966 इकाई पर आ गया। इस अवधि में स्कूटरों की बिक्री 454556 से घटकर 348704 इकाई जबकि निर्यात 25595 से बढ़कर 33369 इकाई पर पहुंच गया। इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 916365 से 18.83 प्रतिशत कम होकर 743804 इकाई तथा निर्यात 358784 से घटकर 341453 इकाई रह गया। मोपेड की बिक्री 59007 से कम होकर 35785 तथा निर्यात 480 से घटकर 144 इकाई पर आ गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^