जनवरी से महंगी हो जायेगी कारें
08-Dec-2024 01:16 PM 5521
नयी दिल्ली 08 दिसंबर (संवाददाता) देश की अधिकांश वाहन निर्माता कंपनियां एक ओर जहां वर्ष के अंत में वाहनों को निकालने के लिए जबदरस्त ऑफरों की पेशकश कर रही है वहीं दूसरी ओर सामग्री लागत में हो रही बढ़ोतरी, कमोडिटी मूल्य निर्धारण में उतार-चढ़ाव, खर्चों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई का हवाला देते हुये जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने का ऐलान किया है। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने नए साल में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मारुति सुजुकी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसके वाहनों की कीमतों में चार फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। यात्री वाहन बनाने वाली दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर ने भी अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि वह कीमतों में 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। हालांकि, कोरियाई कार निर्माता ने एक निश्चित राशि या प्रतिशत नहीं बताया है, जिसके द्वारा मूल्य निर्धारण में वृद्धि की जाएगी। हुंडई क्रेटा, एक्सटीरियर, वेन्यू, टक्सन और अल्काजर जैसी लोकप्रिय एसयूवी की कीमतें बढ़ेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसके उत्पादों की कीमतें भी नए साल में तीन फीसदी तक बढ़ जाएंगी। थार, एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 3एक्सओ, एक्सयूवी 400 और नई-नवेली इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म कारों बीई 6 और एक्सईवी 9ई सहित अपनी एसयूवी के लिए प्रसिद्ध है। भारत में जेएसडब्ल्यू समूह के स्वामित्व वाली एमजी मोटर ने घोषणा की है कि वह नए साल में भी अपने उत्पादों की कीमतों में वृद्धि करेगी। कार निर्माता ने उल्लेख किया कि मॉडल के आधार पर मूल्य में तीन प्रतिशत से अधिक की वृद्धि नहीं होगी। कंपनी ने बढ़ती इनपुट लागत और अन्य बाहरी कारकों के कारण मूल्य निर्धारण में वृद्धि को महत्वपूर्ण बताया है। मर्सिडीज-बेंज और अन्य लक्जरी कार निर्माताओं ने भी घोषणा की है कि वे जनवरी 2025 से अपनी कारों को बढ़ी हुई कीमतों पर पेश करेंगी। मर्सिडीज बेंज ने घोषणा की है कि उसकी कारों की कीमत तीन प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। बीएमडब्ल्यू ने भी 2025 से तीन प्रतिशत तक की समान मूल्य वृद्धि की घोषणा की है। ऑडी इंडिया भी भारत में अपने पूरे पोर्टफोलियो के लिए तीन प्रतिशत तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^