मुंबई, 09 जून (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने अपने पहले सप्ताह में 37 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 02 जून को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने अपने पहले वीकेंड के दौरान करीब 23 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' दर्शकों को पसंद आ रही है। 'जरा हटके जरा बचके' में सारा और विक्की की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 'जरा हटके जरा बचके' ने अपने पहले सप्ताह के दौरान 37 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की कहानी इंदौर में सेट की गई है। यह दो कॉलेज लवर्स कपिल (विक्की कौशल) और सौम्या (सारा अली खान) की कहानी है, जो एक-दूसरे के प्यार में पागल हैं। दोनों शादी कर लेते हैं लेकिन शादी के बाद उन्हें रोमांस करने के लिए भी प्राइवेसी नहीं मिलती। ऐसे में अपने परिवार से दूर होने के लिए, कपिल और सौम्या भारत सरकार की आवास योजना के जरिए अपने घर का सपना पूरा करने की कोशिश करते हैं। हालांकि घर पाने का सफर उनके लिए आसान नहीं होता है।फिल्म 'जरा हटके ज़रा बचके'का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।...////...