13-Dec-2023 07:52 PM
5468
दुमका, 13 दिसम्बर (संवाददाता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव में भाजपा की जीत और मिशन 2024 पर कहा है कि जरूरी नहीं कि सेमीफाइनल जीतने वाला वह फाइनल मैच में भी बाज़ी मार ले ।
श्री सोरेन ने बुधवार को दुमका हवाई अड्डा में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए तीन राज्यों में भाजपा की जीत और आगामी लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन की रणनीति के संबंध में पूछने पर कहा कि यह जरूरी नहीं है कि सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाला फाइनल मैच भी जीत ले । उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर कुछ भी बोलने से इंकार किया ।
मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने जब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में पूछा तो उन्होंने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि यदि रणनीति का खुलासा ही कर दिया जाय तो हमारा आगे का काम ही खत्म हो जाएगा । अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है । साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए तीन राज्यों के चुनाव में जिन्होंने जीत दर्ज की जरूरी नहीं की आगे लोकसभा में भी वह सफलता उन्हें मिलेगी । उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि यह जरूरी नहीं की जिसने सेमीफाइनल जीता है वह फाइनल में भी बाजी मार लेगा ।
इससे पूर्व यहां दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री जामताड़ा जिले के नाला प्रखण्ड के लिए रवाना होने से पहले अपने खजुरिया गांव स्थित आवास पर लोगों से मुलाकात की । काफी संख्या में लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने । वहीं ,दुमका के जाहेर थान से जुड़े लोगों ने उन्हें आने वाले महीने में आदिवासियों के पर्व सोहराय में आने का निमंत्रण भी दिया । इस मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे ।
उल्लेखनीय हे कि श्री सोरेन ने 12 दिसंबर को बड़ा ढाका गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लिया और लगभग 1000 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया ।...////...