14-Oct-2023 10:06 PM
7742
जयपुर, 14 अक्टूबर (संवाददाता) देश के प्रमुख टेक-इनेबल्ड मल्टी-स्पोर्ट् स्कूल कॉम्पिटिशन प्लेटफॉर्म स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) ने एसएफए चैम्पियनशिप के जयपुर के पहले संस्करण की शनिवार को यहां शुरूआत की।
राजधानी के प्रसिद्ध सवाई मानसिंह स्टेडियम में इसके शुभारंभ समारोह में एथलीट्स, स्कूलों और कोचों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा और उत्साह का भरपूर प्रदर्शन किया। चैम्पियनशिप के पहले दिन भाग लेने वाले खिलाड़ियों में तीन साल से लेकर 18 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और छोटे खिलाड़ियों में शतरंज और कैरम के प्रति ज्यादा रुझान नजर आया।
एसएफए चैंपियनशिप का आयोजन देश में तीन स्थानों जयपुर (शुरूआत), इंदौर (समापन) और देहरादून (सबसे बड़ा सप्ताहान्त) पर एक साथ हुआ। इन तीन शहरों में आठ आधुनिक खेल आयोयजन स्थलों पर एथलीट्स ने एक ही दिन में 12 स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया। पहली बार इतने बड़े पैमाने पर स्कूल खेलों का आयोजन किया गया है।
जयपुर में एसएफए चैम्पियनशिप के पहले दिन सवाई मानसिंह स्टेडियम में फुटबॉल, कैरम, स्पीडकबिंग और चैस प्रतियोगिताएं हुईं। इसके अलावा आरएसएससी ओएसेस शूटिंग रेंज में शूटिंग मैच खेले गए। जेपी स्केटिंग क्लब बैंक्ड टै्रक में स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां एक ही दिन में 500 से अधिक एथलीट्स रिंक पर प्रतियोगिता करते नज़र आए।
इस दौरान दर्शकों को शतरंज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, लड़कों ने अंडर-7 से अंडर-19 वर्ग तथा लड़कियों ने अंडर-9 से अंडर-15 वर्ग में हिस्सा लिया।
इसी तरह कैरम में लड़कों के अंडर-12, अंडर-14 और अंडर-18 वर्ग तथा लड़कियों के अंडर-12 वर्ग में नॉकआउट मैच खेले। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने कौशल के प्रदर्शन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजस्थान राज्य स्पोर्ट्स काउन्सिल की साझेदारी एवं सहयोग एसएफए चैम्पियनिशिप के आयोजन एवं इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है।...////...