23-Jan-2024 10:05 PM
7452
जयपुर, 23 जनवरी (संवाददाता) जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2024 का राजधानी जयपुर में आगामी एक से पांच फरवरी तक आयोजन किया जायेगा जिसमें देश-दुनियां के साढ़े पांच सौ से अधिक लेखक, वक्ता एवं कलाकार भाग लेंगे।
इस संबंध में मंगलवार को यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि जयपुर फेस्टिवल का 17वां संस्करण होटल कलार्क्स आमेर में आगामी एक से पांच फरवरी तक आयोजन होगा और साहित्य के इस महाकुम्भ में देश-दुनिया के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे। इसमें 16 भारतीय और आठ अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं प्रस्तुत की जाएंगी| भारतीय भाषाओं में असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और बंजारा भाषा लामानी (लम्बाडा) शामिल हैं।...////...