जयपुर में खुला अमूल का आइसक्रीम पार्लर
26-Jun-2023 05:27 PM 3451
जयपुर 26 जून (संवाददाता) देश में प्रसिद्ध गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में राज्य में पहला और अपना तीसरा आइसक्रीम पार्लर खोला। इस अवसर पर जीसीएमएमएफ के चेयरमैन शमल भाई बी पटेल एवं प्रबंध निर्देशक जयेन मेहता ने मीडिया को बताया कि उनका देश में यह तीसरा आइसक्रीम पार्लर है और आने वाले समय में देश में सौ आइसक्रीम पार्लर खोलने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि देश में सौ इस तरह के पार्लर खुलने के बाद विदेशों में भी ऐसे पार्लर खोलने की उनकी योजना है। जीसीएमएमएफ के इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद एवं महाराष्ट्र के पुणे में आईस क्रीम पार्लर संचालित है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^