07-Jul-2023 07:43 PM
5863
जयपुर 07 जुलाई (संवाददाता) सेना की पूर्वी कमान मुख्यालय द्वारा आगामी तीन अगस्त से तीन सितंबर तक डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक डूरंड कप फुटबाल टूर्नामेंट के 132वें संस्करण की ट्राफी यात्रा का नौ जुलाई से राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजन होगा।
देश में खेल विशेषकर फुटबॉल के बारे में जागरूकता बढ़ाने, खेल संस्कृति को बढ़ाने और खेल पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने के लिए डूरंड कप के विजेताओं को प्रदान की जाने वाली ट्रॉफियों का दौरा किया जा रहा है जिसमें प्रेसिडेंट कप, डूरंड कप और शिमला कप शामिल है । ट्रॉफियां नौ जुलाई को दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगी और शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा, जिसमें झालाना डूंगरी में राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, एसएमएस स्टेडियम, अमर जवान ज्योति, विधानसभा, अजमेरी गेट, रामनिवास गार्डन और अल्बर्ट हॉल शामिल हैं।...////...