जयपुर में सत्रह दिसंबर को होगा वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन के आठवें संस्करण का आयोजन
12-Dec-2023 11:21 AM 6682
जयपुर 12 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में 17 दिसंबर को वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन (वीपीसीएचएम) के आठवें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। इसमें जयपुर शहर और देशभर के रनर्स और जानी मानी हस्तियां 21 किलोमीटर हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर कूल रन और पांच किलोमीटर ड्रीम रन कैटेगोरीज़ में भाग लेते नजर आएंगे। वेदांत पिंक सिटी हाफ मैराथन में 10 हजार से अधिक रनर्स के भाग लेने की उम्मीद है। वीपीसीएचएम रन फॉर जीरो हंगर कॉज, संस्कृति और स्पोर्ट्समैनशिप का एक अनूठा मिश्रण होने का वादा करता है। इस वर्ष वीपीसीएचएम के ब्रांड एंबेसडर भारतीय पैरालंपिक जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी, देवेंद्र झाझरिया होंगे। वीपीसीएचएम का नेतृत्व वेदांता के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा और केयर्न ऑयल एंड गैस के डिप्टी सीईओ डॉ. स्टीव मूर करेंगे, जो क्रमशः 21 किमी हाफ मैराथन और पांच किमी ड्रीम रन में भाग लेंगे। वीपीसीएचएम बिब एक्सपो 15 और 16 दिसंबर को गोपालपुरा स्थित सीके बिऱला अस्पताल मैदान में आयोजित किया जाएगा जबकि 17 दिसंबर को मैराथन का फ्लैग ऑफ सुबह सात बजे एनआरआई चौराहा, महल रोड, प्रताप नगर से किया जाएगा वीपीसीएचएम के प्री-इवेंट बिल्ड अप में सोमवार रात टी-शर्ट और फिनिशर मेडल के लॉन्च समारोह का यहां आयोजन किया गया। समारोह में बताया गया कि विश्व स्तरीय प्राकृतिक संसाधन कंपनी, वेदांता, वीपीसीएचएम के साथ अपने सहयोग से बच्चों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के उद्देश्य से पिछले संस्करण की तरह ‘रन फॉर जीरो हंगर‘ में योगदान देगी और रनर्स को प्रेरित करना जारी रखेगी। अपने बिज़नेस ऑपरेशन्स के केंद्र में एक सस्टेनेबल फ्यूचर के साथ टांसफोर्मशन और समाज को वापस लौटाना वेदांता के कमिटमेंट का मूल हिस्सा है। प्रोजेक्ट नंद घर की कल्पना वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने एक सपने के साथ की थी कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए। यह वेदांता का फ्लैगशिप इनिशिएटिव, अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की प्रमुख पहल है। यह भारत के 14 राज्यों में संचालित लगभग छह हजार आधुनिक आंगनबाड़ियों के नेटवर्क के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के जीवन को बदलने में सबसे आगे रहा है। वेदांता का रन फॉर जीरो हंगर देश से भूख और कुपोषण मिटाने के लिए जागरूकता पैदा करने का एक जन आंदोलन है। अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में 'वीपीसीएचएम में रनर्स द्वारा रन प्रत्येक किलोमीटर के लिए' नंद घर के एक बच्चे को भोजन खिलाने का वादा किया जाएगा और इसी प्रकार एक पोषित युवा भारत में योगदान देगा। वेदांता लिमिटेड की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने बताया कि “मैराथन शक्ति का प्रमाण है सकारात्मक बदलाव के लिए रनर्स समुदायों का एक साथ आना। यह न केवल फिटनेस और स्पोर्ट्स एक्ससेलेंस का उत्सव है बल्कि हमारे दिल के करीब ’ज़ीरो हंगर’ के लिए लोगों को एकजुट करने का एक तरीका भी है। वेदांता पिंक सिटी मैराथन में रनर्स द्वार प्रत्येक किलोमीटर रऩ के लिए, हम नंद घर के माध्यम से एक बच्चे को एक वक्त के भोजन का योगदान देंगे।“ वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन ने 2022 में एक लाख भोजन जुटाए थे जबकि अक्टूबर में आयोजित वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2023 के माध्यम से 50 लाख भोजन जुटाए गए। टी-शर्ट और फिनिशर मेडल के लॉन्च समारोह में अैनीबडी कैन रन के डॉ. मनोज सोनी ने बताया कि वीपीसीएचएम मैराथन एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस (एआईएमएस) द्वारा प्रमाणित है। उन्होंने कहा कि ‘‘भागदौड़ भरी जिंदगी, असमय खान पान आज की सबसे बड़ी समस्या है जिनकी वजह से न केवल हमारी दिनचर्या अस्त व्यस्त हुई है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। इन कारणों के चलते आज हम इम्युनिटी के लिए जूझ रहे है और इसी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिये एवं शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस के लाभों के लिये हमें नियमित रनिंग करनी चाहिए।‘‘ लॉन्च किये गये फिनिशर मेडल, राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी खदानों से प्राप्त शुद्ध और उच्चतम श्रेणी के जिंक से बने है, जो वेदांता समूह की एक इकाई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा उत्पादित किये जाते है। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा वीपीसीएचएम के सभी रनर्स को मल्टी-मिलेट न्यूट्री बार उपलब्ध कराई जायेगी। प्रोटीन और ऊर्जा से भरपूर ये न्यूट्री बार नंद घर के बच्चों को उनके पोषक तत्वों के सेवन और विकास में सुधार के लिए वितरित किए जाते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^