27-Jun-2023 10:41 PM
2446
उदयपुर 27 जून (संवाददाता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी तीन सितम्बर को सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा ब्राह्मणों का महासंगम होगा जिसमें प्रदेश के 51 हजार विप्र बंधु शामिल होंगे।
सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष मथुरेश नागदा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि महासंगम की शुरुआत दौसा, लालसोट, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर करौली, भरतपुर, धौलपुर सहित 100 से ज्यादा बैठकों में हो चुकी है इसी क्रम में आज उदयपुर में भी समाजजनों के साथ मीटिंग आयोजित की गई।...////...