जयपुर, 01 फरवरी (संवाददाता) दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2024 राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को शुरु हुआ जिसमें प्रसिद्ध शायर गुलजार, रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अजय जड़ेजा, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और लेखक एस वाई क़ुरैशी, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री माल्कोल्म टर्नबुल और लेखक एवं भूतपूर्व राजनयिक नवदीप सूरी सहित कई हस्तियों ने विभिन्न सत्रों में भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।...////...