08-May-2025 11:13 PM
3569
नयी दिल्ली/वाशिंगटन, 08 मई (संवाददाता) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को टेलीफोन पर बात की और भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव घटाने के लिये सीधी बातचीत का समर्थन किया तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की प्रतिबद्धता भी दोहरायी।
वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “ विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की। श्री रुबियो ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिका का समर्थन व्यक्त किया और संवाद स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासों को प्रोत्साहित किया।”
श्री ब्रूस ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले के प्रति अपनी संवेदना दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
नयी दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि डाॅ जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से वार्तालाप में भारत का वही रुख दोहराया कि भारत ने पाकिस्तान के उकसावे वाली कार्रवाई के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है जो नपीतुली, समानुपातिक, जिम्मेदाराना और गैर उकसावे वाली है। यदि पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का प्रयास करेगा तो उसे समुचित जवाब दिया जाएगा।...////...