17-Jul-2023 06:58 PM
2825
नयी दिल्ली 17 जुलाई (संवाददाता) जी-20 वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन 20 जुलाई से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जिसमें 30 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और 25 अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ 40 से अधिक देशों के खाद्य नियामक भाग लेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि
वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन पहली बार जी-20 कार्यक्रम के रूप में दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। शिखर सम्मेलन का आयोजन भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण 20 जुलाई और 21 जुलाई करेगा। उन्होेंने इस मौके पर शिखर सम्मेलन के प्रतीक चिह्न का अनावरण भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भी उपस्थिति रहे।
श्री मांडविया ने कहा कि यह पहली बार है कि शिखर सम्मेलन रोम, इटली के बाहर आयोजित किया जा रहा है। वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन खाद्य सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलू पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन 40 से अधिक देशों के खाद्य नियामकों के लिए सहयोग और एक साथ काम करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। इस आयोजन में 30 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और 25 अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
एफएसएसएआई के मुख्यकारी अधिकारी कमला वर्धन राव ने कहा कि दो दिनों के दौरान, शिखर सम्मेलन में विविध प्रकार की गतिविधियाँ शामिल होंगी, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और वैज्ञानिकों के मुख्य भाषण, खाद्य नियामकों के साथ तकनीकी और पूर्ण सत्र, संवाद सत्र शामिल होंगे। वर्तमान और उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों और द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों का आयोजन भी होगा।...////...