25-Aug-2023 10:45 PM
7517
जयपुर 25 अगस्त (संवाददाता) केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जयपुर में हुई जी20 व्यापार और निवेश मंत्री समूह की बैठक को बहुत सफल बताते हुए कहा है कि इसमें ऐसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है जो आगे चलकर विश्व व्यापार को प्रोत्साहन देंगे और वाणिज्य और निवेश के क्षेत्र में अहम भूमिका निभायेंगे ।
श्री गोयल दो दिवसीय जी20 व्यापार और निवेश मंत्री समूह की बैठक के शुक्रवार को सम्पन्न होने पर इसके बारे में मीडिया को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है और जयपुर में संपन्न हुई बैठक में तीन प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई और निर्णय लिए गए कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल वेल्यू चेंज जो सप्लाई चेंज होती है वह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को सरल बनाती है। ऐसी ग्लोबल वैल्यू चेंज को कैसे मेपिंग किया जाये और कैसे एक पटल पर लाया जाए तथा आगे चलकर मजबूत एवं सरल बनाये जाये।
उन्होंने कहा कि विश्व के लोगों एवं विश्व व्यापार के लिए अच्छी सेवा कर सके, ऐसे काम में आ रही समस्या का समाधान क्या हो सकता है। इसको मेपिंग करने का तय किया गया
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु, मध्यम वर्ग के क्षेत्र में जो संभावना है, उसे पूरी करने लिए जयपुर कॉल फॉर एक्शन भी जारी किया गया । उन्होंने कहा कि जो सूचना होती है वह इस क्षेत्र में कैसे मददगार हो हो सकती है, सूचनाओं को सरल रुप से अच्छी तरह उपलब्ध कराने के लिए यह जयपुर कॉल फॉर एक्शन जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि तीसरा, अच्छी तरह मापदंड तय किए गए है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को डिजिटलाइज करे जो डिजिटल टैक्नोलोजी का लाभ और सरलता एवं विश्वसनीयता लाने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय दस मापदंड तय किए गये है जो आगे चलकर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को पूरी तरह कंप्यूटराइज एवं डिजिटलाइज करने में मददगार होंगे और विश्व व्यापार को सरल बना सकेंगे।
श्री गोयल ने कहा कि भारत की सहभागीदारी विश्व व्यापार में बढ सके, उसके लिए कई सारे फैसले लिए गए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी 20 अध्यक्षता सफलतापूर्वक तेज गति पकड़ रही है । उन्होंने कहा कि जयपुर बैठक बहुत सफल रही है सभी देशों के जी20 समूह के सदस्य, जिन्हें आमंत्रित किया गया था, सबका सहयोग रहा।
उन्होंने बैठक की सफलता एवं इस अवसर पर राजस्थान सरकार एवं अधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कहा कि गुरुवार को जो सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ उससे बैठक के लिए आये बाहर के सभी मंत्रियों एवं अन्य लोग बहुत प्रभावित हुए।
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधार को लेकर किए गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि बैठक में डब्ल्यूटीओ के सुधार पर चर्चा हुई। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का वर्चस्व नहीं बढायेंगे और वैल्यू चेंज में भारत का योगदान नहीं डालेंगे तब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी छलांग नहीं लगा पायेंगे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वैल्यू चेंज का लाभ उद्योग एवं व्यापार जगत सहित सभी ने लेना शुरु कर दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत में पहले कभी मेबाइल निर्माण नहीं होता था लेकिन आज यह अहम हिस्सा बन गया और विश्व में दूसरे सबसे ज्यादा मोबाइल फोन भारत में बन रहे हैं। पूरा इको सिस्टम भारत में आ रहा है। वैल्यू चेंज रोजगार एवं निवेश के अवसर पैदा करेंगी। ऐसे सैकडों वैल्यू चेंज दुनिया भर में चल रहे है, जिसकी मेपिंग होगी तो इसका सीधा लाभ भारत और उसकी आने वाली पीढी को मिलने वाला है ।...////...