10-Feb-2023 08:59 PM
5007
लखनऊ, 10 फरवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मामले में विफल राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार आम जनता की गाढ़ी कमाई ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के जरिये लुटा कर अपनी नाकामियों पर पर्दा डालना चाहती है।
श्री खाबरी ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास, बढ़ती महंगाई, और बेरोजगारी को लेकर अपनी अकर्मण्यता और नाकामी को छुपाने के लिए योगी सरकार “ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट“ के बहाने प्रदेश की जनता की करोड़ो करोड़ों की गाढ़ी कमाई बड़े-बड़े इवेंट मैनेजमेंट में पानी की तरह बहा रही हैं। भाजपा धरातल पर काम करने के बजाए हैडिंग मैनेजमेंट, भारी-भरकम विज्ञापन, र्होडिंग्स के जरिये देशवासियों को गुमराह कर रही है जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश सरकार बड़ी-बड़ी इवेंट कंपनियों के माध्यम से हजार करोड़ खर्च करके बड़े-बड़े खोखले दावे करते हुए आकर्षक आयोजनों, विज्ञापनों से अपनी छवि सुधारना चाहती हैं।...////...