जेईई एडवांस्ड 2023 का परिणाम एलन जयपुर का पार्थ अग्रवाल रहा सिटी टॉपर
18-Jun-2023 08:56 PM 8920
जयपुर.18 जून (संवाददाता) आईआईटी गुवाहाटी द्वारा देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का जारी परिणाम में एक बार फिर एलन जयपुर के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठता साबित की है और टॉप एक हजार में 24 विद्यार्थी इसके हैं वहीं इसका पार्थ अग्रवाल जयपुर सिटी टॉपर रहा है। एलन जयपुर के सेंटर हेड सीनियर वाइस प्रसीडेंट सीआर चौधरी ने आज मीडिया को यह जानकारी दी। श्री चौधरी ने बताया कि नीट के बाद जेईई एडवांस्ड के परिणामों में भी एलन जयपुर के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। उन्होंने बताया कि पार्थ अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक 113 हासिल की है। पार्थ ने जयपुर सिटी टॉप किया है। इसके साथ ही सूयश कपूर ने आल इंडिया रैंक 149 प्राप्त की है। इसके साथ ही प्रखर गुप्ता आल इंडिया रैंक 154, प्रतुल कूलवाल ने आल इंडिया रैंक 174 प्राप्त की है। इसी तरह प्रखर गुप्ता ने जनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में आल इंडिया रैंक 8 प्राप्त की है, इसी तरह सक्षम सहरिया ने आल इंडिया रैंक 227 तथा ईडब्ल्यूएस जनरल में आल इंडिया रैंक 15 प्राप्त की है, वहीं देवांग टिबरेवाल ने आल इंडिया रैंक 264 तथा ईडब्ल्यूएस रैंक 20 प्राप्त की है। टॉप 1000 स्टूडेंट्स में एलन जयपुर के 24 स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि नेशनल रिजल्ट में टॉप-10 में एलन के चार छात्र शामिल हैं। इनमें क्लासरूम स्टूडेंट राघव गोयल ने आल इंडिया रैंक-4, क्लासरूम स्टूडेंट प्रभव खंडेलवाल ने आल इंडिया रैंक-6. क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने आल इंडिया रैंक 8 और वहीं नागिरेड्डी बालाजी ने आल इंडिया रैंक 9 प्राप्त की है। इसके अलावा हर्षित कंसल ने आल इंडिया रैंक-16, मौलिक जिंदल ने आल इंडिया रैंक-19, समीर अरविन्द पाटिल ने आल इंडिया रैंक-20 देशांक प्रताप सिंह ने रैंक-22, जत्सया जरीवाला ने रैंक-24, मयंक सोनी ने रैंक-26 प्राप्त की है। टॉप-50 में 19 स्टूडेंट्स एलन से हैं। इसके साथ ही एलन के टॉप-100 में 37 स्टूडेंट्स रहे हैं, जिनमें 31 क्लासरूम कोर्स से तथा 6 स्टूडेंट्स दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर पार्थ अग्रवाल ने कहा कि वह नौवीं कक्षा से ही एलन से जुड़ गया था और इसके लिए तैयारी शुरु कर दी थी। वह सोशल मीडिया का उपयोग कम ही करते थे और अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाये रखते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें एलन में पढ़ने से अच्छा मार्गदर्शन मिला जिससे वह यहां तक पहुंच पाये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^