जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक पर विशेष कवर जारी
11-Jul-2023 05:15 PM 6358
नयी दिल्ली 11 जुलाई (संवाददाता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की आज हुयी 50वीं बैठक के अवसर पर विशेष कवर और कस्टमाइज्ड माय स्टांप जारी किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुयी इस बैठक में भारतीय डाक के दिल्ली परिमंडल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ने यह विशेष कवर और कस्टमाइज्ड माय स्टांप श्रीमती सीतारमण को सौंपा। श्रीमती सीतारमण और अन्य प्रमुख लोगों ने इसको जारी किया जिसमें कहा गया है कि एक जुलाई 2017 से शुरू किये गये जीएसटी ने भारतीय अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में उल्लेखनीय परिवर्तन किये हैं। यह एक ऐसा कर है जिसने केन्द्र एवं राज्यों द्वारा लगाये जा रहे विविध करों काे एकीकृत कर उनका स्थान लिया है। इस कर ने कर पर कर लगाने की व्यवस्था को कम करते हुये देश में कारोबार करने की प्रक्रिया का सुगम बनाया है। इसमें कहा गया है कि जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक इसको देश में लागू किये जाने के बाद का एक महत्वपूर्ण अवसर है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^