12-Apr-2024 10:36 PM
4078
जयपुर, 12 अप्रैल (संवाददाता) देश में रत्न और आभूषण उद्योग की सर्वोच्च संस्था रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने जयपुर में अंतरराष्ट्रीय खरीददारों के लिए तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रत्न और आभूषण शो के तीसरे संस्करण का शुक्रवार को शुभारंभ किया।
यह आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर जयपुर में आयोजित किया गया। यह शो एक आयोजन जो सर्वोत्तम भारतीय शिल्प कौशल का प्रदर्शन है। इसमें 54 से अधिक आभूषण निर्माता और निर्यातक डायमंड, किटी लूज, जेमस्टोन, जेमस्टोन औऱ डायमंड स्टेडड ज्वेलरी और सिल्वर ज्वैलरी को प्रदर्शित किया गया है। इसमें अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, मिस्र, ग्रीस, ईरान, इटली, जॉर्डन, कजाकिस्तान, केन्या, लेबनान, मैक्सिको, रूसी संघ, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन स्विट्ज़रलैंड, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और उज़्बेकिस्तान सहित 27 देशों के 250 अंतर्राष्ट्रीय खरीदार शामिल हुए।...////...