जेएलएफ में दूसरे दिन राजनीति, संगीत सहित विभिन्न विषय छाये रहे
02-Feb-2024 11:00 PM 4441
जयपुर, 02 फरवरी (संवाददाता) दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक शो जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2024 का दूसरा दिन राजनीति, जीवनीकार, संगीत, स्टाइल, अध्यात्म और रचनात्मकता के नाम रहा| जेएलएफ के दूसरे दिन की शुरुआत फिल स्कार्फ के दिल छू लेने संगीत के साथ हुई| सेक्सोफोन पर जैज़ और पारंपरिक राग की जुगलबंदी प्रस्तुत की| उनका साथ दिया प्रियांक कृष्णा और अनूप बनर्जी ने| सत्र ‘ट्रस्ट’ में पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक हर्नान डियाज़ ने अपने उपन्यास और लेखकीय सफ़र पर चर्चा की| उन्होंने कहा, “मैं एक टेस्टीमोनियल लेखक नहीं हूं... मेरा लेखन मेरे निजी अनुभवों पर आधारित नहीं है| इसलिए पन्नों पर मुझे ढूँढना बेमानी है, लेकिन मैं उस तरह का लेखक हूं जो सोचता है कि साहित्य अधिक साहित्य से बनता है, और मैं परंपरा का सामना करके लिखता हूं, उससे पीछे नहीं. मेरा ज्यादातर काम इन कठोर बातों से जुड़ा है और फिर उनमें किसी प्रकार का पुरातात्विक हस्तक्षेप उसे और प्रेरित करता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^