जीमेल ने ईमेल सेवा समाप्त होने का दावा करने वाले वायरल संदेश को किया खारिज
23-Feb-2024 01:14 PM 8387
वाशिंगटन 23 फरवरी (वार्ता/स्पूतनिक) गूगल के ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल ने सेवा समाप्त किये जाने संबंधी वायरल फर्जी संदेश को खारिज करते हुए कहा है कि यह सेवा जारी रहेगी। जीमेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, “जीमेल यहां रहने के लिए है।’ इससे पहले जीमेल से आयी फर्जी ईमेल में दावा किया गया था कि अगस्त 2024 में यह सेवा समाप्त कर दी जायेगी। गत सितंबर में गूगल ने कहा था कि जीमेल अब यूजर्स को जनवरी 2024 से बेसिक ब्राउजर एचटीएमएल व्यू पर कनेक्टिविटी की अनुमति नहीं देगा। दूसरी तरफ गुरुवार को गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) मॉडल जेमिनी की लोगों की इमेजिंग क्षमता को उस समय तक के लिए निलंबित कर दिया जब तक कि वे एआई मॉडल का उन्नत संस्करण जारी नहीं कर देते।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^