21-Jul-2023 10:19 PM
2874
मुंबई, 21 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान ने कभी खुशी कभी गम के डायलॉग के साथ दम मारो दम की कुछ लाइन्स को स्पिन के साथ रैप किया है।जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की। वीडियो में जीनत शीशे के सामने खड़ी हैं और कभी खुशी कभी गम का एक डायलॉग बोलते हुए कह रही हैं, तुम्हें कोई हक नहीं बनता कि तुम लगो इतनी बोल्ड, बेबो हमें जिस तरह दिखाती है, वह पसंद है। इसके बाद जीनत अमान ने अपनी फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के गाने दम मारो दम की कुछ लाइन्स बोलीं।जीनत अमान ने कहा, दुनिया ने हमको दिया ही क्या, यह आपकी जर्नी है, दुनिया से हमने लिया ही क्या, यह हमारी जर्नी है, हम सबकी परवाह करें ही क्यों? लेडीज, आप करते रहो।...////...