15-Feb-2022 08:10 PM
3377
नयी दिल्ली 15 फरवरी (AGENCY) सीमेंट एवं कंक्रीट का कारोबार करने वाली कंपनियों का अंतर्राष्ट्रीय संगठन की भारतीय इकाई ग्लोबल सीमेंट एंड कंक्रीट एसोसिएशन (जीसीसीए) इंडिया ने पार्थ जिंदल को अपना अध्यक्ष चुना है।
जीसीसीए की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि जेएसडब्ल्यू सीमेंट के पार्थ जिंदल को जीसीसीए इंडिया का अध्यक्ष एवं श्री दीपक खेत्रपाल को उपाध्यक्ष चुना गया है। इनका कार्यकाल वर्ष 2022 से 2024 तक दो साल का होगा।
श्री जिंदल ने कहा, “भारतीय सीमेंट उत्पादकों ने कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करने और जीवाश्म ईंधन के उपयोग को सीमित करने के लिए नई प्रथाओं को शुरू करने और निवेश करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। मैं भारत की निरंतर यात्रा के ऐसे महत्वपूर्ण पड़ाव पर जीसीसीए के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये जाने पर सम्मानित महसूस करता हूं और कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। हम सामूहिक प्रयास करेंगे ताकि हमारा घरेलू उद्योग भारत के जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों की उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे सके और साथ ही बड़े पैमाने पर व्यापार में निवेशकों का विश्वास बढ़े।”
श्री खेत्रपाल ने कहा कि, “मैं जीसीसीए-इंडिया और इसकी सदस्य कंपनियों का मुझ पर भरोसा करने और वर्ष 2022-24 की अवधि के लिए जीसीसीए-इंडिया के उपाध्यक्ष के रूप में नामित करने के लिए आभारी हूं। मैं जीसीसीए के तत्वावधान में अपने उद्योग सहयोगियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। जीसीसीए के उत्सर्जन को कम करने, एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) लक्ष्य हासिल करने और समग्र निरंतरता में सुधार पर विशेष ध्यान देने के साथ जीसीसीए द्वारा निर्धारित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित हूं।...////...