07-Jul-2023 09:58 PM
2107
मुंबई, 07 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख की आने वाली फिल्म ट्रायल पीरियड का ट्रेलर रिलीज हो गया है।अलेया सेन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ट्रायल पीरियड में जेनेलिया देशमुख, मानव, शक्ति कपूर, शीबा चड्डा, गजराज राव और जिदान ब्रेज जैसे कलाकार हैं।ट्रायल पीरियड का ट्रेलर रिलीज हो गया है।फिल्म ट्रायल पीरियड में जेनेलिया सिंगल मदर का रोल निभा रही हैं। उसका बेटा 30 दिनों की ट्रायल पीरियड पर नए पापा की डिमांड करता है। बच्चे की जिद के आगे जेनेलिया उज्जैन से एक अनुशासित प्रजापति द्विवेदी को नए पापा के जॉब पर घर लाती है, जिसे प्यार से पीडी कहते है। नए पापा का किरदार मानव ने निभाया है, जो मां और बेटे की उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत है।ज्योति देशपांडे द्वारा प्रोड्यूस, जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, क्रोम पिक्चर्स प्रोडक्शन, हेमंत भंडारी, अमित रविंदरनाथ शर्मा और अलेया सेन द्वारा निर्मित ट्रायल पीरियड 21 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।...////...