झालावाड़ जिले में नायब तहसीलदार आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
26-Sep-2023 05:07 PM 5319
जयपुर 26 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झालावाड़ जिले में कार्यालय उपखंड असनावर एवं नायब तहसीलदार रमेश चंद चंदेल को एक मामले में आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की झालावाड़ इकाई को शिकायत की कि मिट्टी की खुदाई में लगे जेसीबी एवं ट्रेक्टकर के विरुद्ध कार्यवाही धमकी देकर और खुदाई कार्य के दौरान बनाये गये वीडियो को डिलीट करने की एवज में नायब तहसीलदार 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर ब्यूरो टीम ने सत्यापन के बाद श्री चंदेल को परिवादी से आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के पुलिस उपमहानिरीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^