18-Jul-2022 09:05 PM
3870
झांसी 18 जुलाई (AGENCY) सावन के पवित्र माह के पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में शिवालय सुबह तड़के से ही शिवभक्तों के जयकारों से गुंजायमान हो गये। बडी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य का जलाभिषेक करने के लिए शिव मंदिरों में लाइनों में कतारबद्ध नजर आये।
यूं तो हिंदू संस्कृति में भगवान शिव का महत्व सर्वविदित है लेकिन झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई के आराध्य भगवान भोलेनाथ का वीरांगना नगरी में कुछ अलग ही महत्व है । यहां लगभग 11 प्रसिद्ध शिवमंदिर हैं जहां सावन के पवित्र माह में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। यहां मानिक चौक के दीक्षित बाग स्थित प्राचीन महादेव मंदर से महारानी लक्ष्मीबाई का विशेष नाता रहा है। वह यहां रोजाना अपने आराध्य का जलाभिषेक करने आतीं थीं। आज बड़े सुबह से ही श्रद्धालु हाथ में जल, दूध, बेलपत्र फूल और अन्य पूजन सामग्री के साथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे और इस दौरान मंदिर बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहा।
कुछ इसी तरह का नजारा पानी वाली धर्मशाला स्थित प्राचीन महादेव मंदिर,बडागांव गेट बाहर स्थित महामृत्युंजय मंदिर,मढ़िया महादेव मंदिर,सैंयर गेट अंदर फूटा चोपड़ा स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, गोपाल की बगिया स्थित भूतनाथ महादेव मंदिर, बस स्टैंड के पास इरनापति महादेव मंदिर, सुभाषगंज के छनियापुर स्थित महादेव मंदिर, बड़ागेट बाहर स्थित राजा बाबा महादेव मंदिर और झांसी के किले में स्थित सबसे पुराने शिव मंदिर में नदियों का पवित्र जल लेकर अपने ईष्ट का जलाभिषेक करने पहुंचे कांवडियों और अन्य लोगों ने विधिवत पूजा अर्चना की।
सावन के माह में कांवडियों की आवक को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शिवालयों की ओर जाने वाले मार्गों और सभी मंदिरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये। जगह जगह पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते नजर आये। पुलिस के साथ महिला पुलिसकर्मी भी उमस भरी गर्मी के बीच मंदिर के बाहर व्यवस्था बनाने में जुटी दिखायीं दीं। मंदिरों के आस पास सीसीटीवी कैमरे लगाये गये और रास्तों पर ड्रोन से भी निगरानी की गयी।
इस दौरान हिंदू जागरण मंच महाजलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया गया जो झोकन बाग से शुरू होकर सैयर गेट और ओरछा गेट होते हुए कसाई मंडी स्थित शिव मंदिर पर समाप्त हुई । इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। महिलाएं कलश सिर पर रखकर यात्रा में शामिल हुई तो युवा डीजे की धुनों पर नाचते गाते यात्रा पर शामिल हुए।
यात्रा के दौरान भी व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही और यात्रा मार्ग की ड्रोन से निगरानी की गयी।...////...