झांसी:कोविड कमान सेंटर के कर्मचारियों को एहतियात बरतने के निर्देश
18-Jan-2022 06:52 PM 7019
झांसी, 18 जनवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश में झांसी के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर मे बनाये गये एकीकृत कोविड कमान एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) में कार्यरत कर्मचारियों को संक्रमितों को मदद करने के साथ साथ अपने लिए भी सभी जरूरी एहतियात करने के निर्देश मंगलवार को दिये। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि कमान सेन्टर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों या जन सामान्य के आने वाले फोन काल को रिसीव कर उनकी समस्त समस्याएं का निराकरण करें तथा आने वाले प्रत्येक फोन काल को रजिस्टर में दर्ज किया जाय। उन्होंने सम्बन्धित प्रभारी को निर्देश दिये कि जनपद में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों से बात कर उन्हें सभी सुविधाएं जैसे- दवा किट, आईसोलेशन में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएं, उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। जिलाधिकारी ने आईसीसीसी का भ्रमण करते हुए मौजूद अधिकारी और कर्मचारीगणों को निर्देश दिए कि जनपद में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत आईसीसीसी में तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। उन्होंने आईसीसीसी में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गिलोय,तुलसी,अदरक, आंवला के रस एवं च्यवनप्राश का सेवन करने का सुझाव दिया, साथ ही साथ कोविड काल में ऐसे किसी भी पदार्थ (ऐल्कहॉल, धूम्रपान) का सेवन नहीं करने की सलाह दी, जिससे प्रतिरोधक क्षमता कम हो। उन्होंने उपस्थित समस्त कर्मचारियों तथा अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव होने पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा विभाग द्वारा प्रिसक्राइब दवाओं का सेवन करें। सेंटर में विद्युत व्यवस्था, दूरभाष या लैंडलाइन, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन आदि व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये। कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन प्रभावी ढंग करना सुनिश्चित करें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^