22-Jun-2025 08:49 PM
8424
रांची,22 जून (संवाददाता) झारखंड में आगामी 24 जून को भाजपा कार्यकर्ता राज्य के सभी 264 प्रखंडों में आक्रोश प्रदर्शन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने आज दी। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पार्ट 2 की कार्यशैली ,नीति और नीयत में कोई परिवर्तन नहीं आया है। यह सरकार फिर से राज्य के खजानों,खनिज संपदा को लूटने लुटवाने में लगी है। राज्य के पंचायतों से लेकर सचिवालय तक आकंठ भ्रष्टाचार है। कोई काम बिना पैसे का चढ़ावा चढ़ाए नहीं हो रहा।गरीब जनता अपने छोटे छोटे काम केलिए दर दर भटक रही। दलाल बिचौलिए सत्ता में हावी है।कहा कि राज्य सरकार निकाय चुनाव को लगातार लटकाए रखी है। नियोजन नीति और भाषा विवाद में बेरोजगार युवक ठगे जा रहे। सड़क,बिजली,अस्पताल,दवाई ,पढ़ाई सभी व्यवस्था चौपट हो चुकी है।...////...