20-Feb-2022 10:10 PM
5464
रांची, 20 फरवरी (AGENCY)झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 173 मरीज ठीक हुए हैं और 82 नये कोरोना के मरीज मिले हैं जबकि इससे किसी की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची जिले से 16, बोकारो से 11, चतरा से चार, धनबाद से पांच, पूर्वी सिंहभूम से 15, गढ़वा से सात,गिरिडीह से तीन, गुमला से दो,हजारीबाग से दो,खूंटी से दो, कोडरमा से पांच, पलामू से चार, रामगढ़ से एक, सरायकेला से एक और पश्चिमी सिंहभूम जिले से चार नये कोरोना मरीज मिले है।
वहीं, राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 433930 हो चुकी है और अब तक प्रदेश में 20727887 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 746 सक्रिय केस मिले। कोरोना से अब तक राज्य में 427869 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राज्य में 5315 मरीजों की मौत अब तक कोरोना से हुई है।...////...