झारखंड पर टेढ़ी नज़र डालने वालों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे : हेमंत
12-Dec-2023 08:37 PM 2784
दुमका 12 दिसम्बर (संवाददाता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए आज कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ लगातार षडयंत्र किये जा रहे हैं। लेकिन जब तक वह जिंदा हैं उनके प्रदेश पर टेढ़ी नज़र डालने वालों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री सोरेन ईडी के समन के बावजूद मंगलवार को दुमका पहुंचे और “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार कुछ न कुछ षडयंत्र रचकर हमारा ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है । आज भी उन्हें यह उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री दुमका कार्यक्रम में नहीं पहुंचेंगे लेकिन जब तक हेमंत सोरेन जिंदा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदा है। इस झारखंड की वीरभूमि पर बुरी नजर डालने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का नाम लिए बगैर कहा, “ हमारे समाज का एक व्यक्ति केन्द्र का दलाल बनकर हमारे पीछे लगा है। उन्हें हमारी विकास योजना दिखाई नहीं देती । वह लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रहा है कि झारखंड सरकार कुछ नहीं कर रही है ।” उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार राज्य के हिस्से का बकाया राशि दे देती तो राज्य में रसोई गैस की कीमत 500 रुपये और पेंशन 1000 से 2500 रुपये तक दिया जा सकेगा। श्री सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र एक लाख 36 हज़ार करोड़ रुपए राज्य का बाकी रखे हुए हैं । यदि यह राशि मिल जाती है तो रसोई गैस उनकी सरकार सिर्फ 500 रुपये में लोगों को दे देती और पेंशन की राशि जो 1000 रुपये देते हैं उसे बढ़ाकर 2500 कर देते । उन्होंने कहा कि केन्द्र से मिले इस राशि को मिल जाने के बाद हम बेरोजगार युवकों को 10 लाख रुपए तक ऋण प्रदान करते पर केंद्र सरकार यह राशि नहीं दे रहा है । यहां तक की प्रधानमंत्री आवास की राशि उन्होंने रोक दी है । मुख्यमंत्री ने कहा कि यही वजह है कि हमें अबुआ आवास योजना लाना पड़ा । अबुआ के लिए 15000 करोड रुपए आवंटित किए हैं लेकिन जिस तरह से इसके आवेदन आ रहे हैं। ऐसा लग लग रहा है कि और रुपए इस मद में देने पड़ेंगे । जितने आवेदन आ रहे हैं उंसके लिए वक्त एक साल लगे या चार साल , सभी को यह आवास मिलेगा । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में पिछले 20 वर्षों से जनता के हित में कोई काम ही नहीं हुए । प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक लोग अपने काम के लिए चक्कर लगाते थक जाते पर उनका काम नहीं होता लेकिन हमने सरकार और प्रशासन को उनके गांव तक पहुंचा दिया है । री सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार ने लगभग 13 लाख लोगों का राशन कार्ड डिलीट करवा दिया था लेकिन उनकी सरकार ने 20 लाख लोगों को राशन कार्ड देने का काम किया है । उन्होंने कहा कि यदि स्थिति इसी तरह चलती रही तो सरकार खाद्यान्न के साथ अब एक किलो दाल फ्री में देगी । श्री सोरेन ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों से उबर कर आज जनता की सेवा कर रहे हैं तो उनके विपक्षी दलों के पेट में दर्द हो रहा है और वह तरह-तरह के षडयंत्र कर विकास योजनाओं को बाधित करने का काम कर रही है लेकिन हवा और पानी को कौन बांध सका है । इस मौके पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख , श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता , विधायक प्रदीप यादव , विधायक नलिन सोरेन , विधायक सीता सोरेन , विधायक बसंत सोरेन मौजूद थे । इस मौके पर लगभग 1000 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^