31-Jul-2023 03:42 PM
3595
रांची, 31 जुलाई (संवाददाता)झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य शोरगुल और हंगामा करते रहे जिसके कारण प्रश्नकाल की कार्यवाही पूरी तरह नहीं चल पाई।
विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो के आज सदन में आसन ग्रहण करते ही झारखंड विकास मोर्चा के प्रदीप यादव ने मणिपुर का मामला उठाया। इससे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य उत्तेजित हो गए और सदन के बीच में जाकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। भारतीय जनता पार्टी के अमर कुमार बाऊरी ने कहा कि राज्य में गरीब और आदिवासी की हत्या हो रही है कानून व्यवस्था पर चर्चा होनी चाहिए और अभिलंब हेमंत सोरेन सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।
इससे पहले श्री यादव ने मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मणिपुर में हिंसा के के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार मन की बात की लेकिन मणिपुर मामले में चुप्पी साधी रही इसके बाद सदन में काफी ज्यादा हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद भाजपा विधायक वेल में आ गए और हेमंत सरकार हाय-हाय के नारे लगाने लगे।विधानसभा अध्यक्ष श्री महतो ने पहले सभी से अपने-अपने आसन पर जाने की अपील की।इस बीच उन्होंने जय प्रकाश भाई पटेल पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखबारों की सूचना के मुताबिक आप सीट पर बैठिए और आप सभी विधायकों को अपने-अपने सीट पर ले जाएं, यह आपकी पहली परीक्षा होगी।
हंगामे और नारेबाजी के बीच भाकपा माले के विनोद सिंह ने सरकार से सवाल किया कि रेप और पॉक्सो में सजा की दर 25 फीसदी से कम है।उन्होंने यह भी पूछा कि राज्य में 90 फीसदी थानों में एक भी महिला दारोगा नहीं है। ऐसे में क्या महिला दारोगा पद के लिए आरक्षण का प्रावधान होगा?
इसके जवाब में राज्य के संसदीय कार्य मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि महिला दारोगा पद के लिए किसी तरह का आरक्षण का प्रावधान नहीं है। हालांकि, थानों में महिला दारोगा के रिक्त पदों को भरने की कवायद की जरूर जाएगी।...////...