28-Apr-2025 10:28 PM
8014
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (संवाददाता) कांग्रेस ने कहा है कि राष्ट्रमंडल खेलों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की क्लोजर रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि सरकार ने झूठ को हथियार बनाने का काम किया है और विरोधियों को इसके ज़रिए बदनाम करने का प्रयास किया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा,“आज ईडी ने तथाकथित राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल कर दी। सालों तक भाजपा की इकोसिस्टम ने 2 जी, कॉमन वेल्थ, रॉबर्ट वाड्रा और कोयला मामलों को लेकर कांग्रेस को बदनाम करने के लिए झूठ का हथियार बनाया। आज सच्चाई मज़बूती से खड़ी है और उनके झूठ धराशायी हो चुके हैं। ये मामले कभी न्याय के लिए नहीं थे, ये केवल राजनीतिक प्रताड़ना, सुर्खियों में बने रहने और असफलताओं से ध्यान भटकाने का षड्यंत्र थे।”
उन्होंने कहा,“इन गढ़े हुए मामलों का पतन सिर्फ कानूनी विजय नहीं है बल्कि भाजपा की झूठे विमर्श की राजनीति पर एक नैतिक और राजनीतिक अभियोग है। सच टीवी स्टूडियोज़ में चिल्लाता नहीं है, वह शांति से, सशक्त रूप से और अनिवार्यता के साथ सामने आता है। क्या अब प्रधानमंत्री देश से माफी मांगेंगे। क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से माफी मांगेंगे।...////...