26-Sep-2022 04:21 PM
8769
भोपाल, 26 सितंबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में चल रहे 'युुवा सत्याग्रह' के माध्यम से सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि सरकार अब झूठी घोषणाएं बंद कर लोगों को रोजगार देने का काम करे।
श्री कमलनाथ ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि जिन लोगों ने सत्ता में आने के लिये युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने, हर माह एक लाख भर्ती जैसे झूठे वादे किये थे, उनसे उनकी झूठी घोषणाओं व वादों का हिसाब माँगने प्रदेश का युवा अब सड़कों पर उतर आया है। इंदौर की सड़कों पर हज़ारों युवाओं का 'युवा सत्याग्रह' भाजपा सरकार से उनके झूठे वादों पर जवाब माँग रहा है।
उन्होंने कहा कि युवा भर्ती परीक्षाएँ आयोजित करने, पीएससी के रुके रिज़ल्ट जारी करने, ओबीसी आरक्षण पर जल्द निर्णय, बैकलॉग के पद भरने की मांग कर रहे हैं। सरकार अब झूठी घोषणाएँ बंद कर युवाओं को रोजगार प्रदान करे।कांग्रेस प्रदेश के युवाओं के साथ है और उनके हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।
मध्यप्रदेश के इंदौर में इन दिनों हजारों युवा अपनी मांगों और रोजगार को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनका ये आंदोलन 28 तारीख तक चलेगा।...////...