जिंदल, भरतराम, दिल्ली पुलिस सहित 27 सेवा विभूतियों को मिला ‘सेवा सम्मान’
16-Dec-2023 08:56 PM 6852
नयी दिल्ली 16 दिसंबर (संवाददाता) सेवा क्षेत्र में वर्ष 1979 से कार्य कर रही सेवा भारती ने इस वर्ष सेवा सम्मान कार्यक्रम के दौरान ऐसी सेवा विभूतियों को उनके अविस्मरणीय सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से लाखों वंचितों और अभावग्रस्त परिवारों तक अपने सामर्थ्यनुसार सहयोग पहुंचा कर उनका जीवन स्तर उठाने का प्रयास किया। जेएसडब्ल्यू समूह के सी.एम.डी सज्जन जिंदल और एसआरएफ की श्रीमती वासवी भरतराम को ‘सेवा रत्न’ और अन्य 25 सेवा विभूतियों को ‘सेवा भूषण’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार, प्रख्यात हृदय विशेषज्ञ एवं दिल्ली आरएसएस के संघचालक डॉ. अनिल अग्रवाल एवं राष्ट्रीय सेवा भारती की महामंत्री रेणु पाठक का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता काँटिनेंटल मिल्कोज के फाउंडर सेवाभूषण श्याम सुंदर अग्रवाल ने की। यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित एआईसीटीई हॉल में आयोजित हुआ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^