29-Oct-2021 05:30 PM
4404
1,999 रुपये में फोन लेने के बाद बाकि रकम 18 या 24 महीने की ईएमआई पर देनी होगी। यदि आप ईएमआई पर Jio phone next को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप सीधे 6,499 रुपये देकर फोन को खरीद सकते हैं।
एक लंबे इंतजार के बाद Jio phone next की बिक्री का एलान हो गया है। Jio phone next को दिवाली के दिन से महज 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Jio phone next की वास्तविक कीमत 6,499 रुपये है। 1,999 रुपये में फोन लेने के बाद बाकि रकम 18 या 24 महीने की ईएमआई पर देनी होगी। यदि आप ईएमआई पर Jio phone next को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप सीधे 6,499 रुपये देकर फोन को खरीद सकते हैं। जियोफोन नेक्स्ट प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह गूगल एंड्रॉइड द्वारा बनाया गया एक विश्व स्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है।
Jio phone nex..///..jio-phone-next-will-be-available-on-emi-of-rs-1999-325633