13-Jul-2024 12:14 AM
7761
जयपुर, 12 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा है कि यह बजट विकसित राजस्थान की आधारशिला वाला बजट है और जो बजट में है, वह निश्चित रूप से धरातल पर लागू होगा।
श्री जोशी ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य की जनता बजट की सराहना कर रही है। जनता को भरोसा है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। भाजपा देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और आत्मविश्वास से भरी हुई है, क्योंकि आम चुनाव के समय विपक्षी पार्टियों ने जनता को गुमराह करके जो भ्रम पैदा किया था, वह अब निकल चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रश्न कहीं और से आते हैं, वह तो एक मोहरा मात्र हैं। कांग्रेस के नेता जब सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो पाकिस्तान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाने के लिए मदद मांगते हैं।...////...