04-Nov-2023 04:22 PM
7753
पिछोर (शिवपुरी), 04 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कांग्रेस के केंद्रीय से लेकर मध्यप्रदेश तक के नेतृत्व पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग सिर्फ अपने बेटों के लिए राजनीति में हों, वो कहीं का भी भला नहीं कर सकते।
श्री शाह मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उपस्थित थे।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल अपने बच्चों को सत्ता में बैठाना है, फिर वे चाहे केंद्र में सोनिया गांधी हों या मध्यप्रदेश में कमलनाथ। कमलनाथ को अपने बेटे नकुलनाथ को यहां का मुख्यमंत्री बनाना है। जो अपने बेटों के लिए राजनीति में हों, वे कहीं का भला नहीं कर सकते, सिर्फ घोटाले कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना के टीके पर भी भ्रम फैलाया। कोरोना जैसी महामारी को लेकर जो राजनीति करते रहे, उन्हें मध्यप्रदेश में शासन करने का अधिकार नहीं है।
श्री शाह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने सहरिया जनजाति की बहनों को मिलने वाले 1000 रुपए बंद करने के साथ जनकल्याण की शिवराज सिंह चौहान सरकार की सभी योजनाएं बंद कर दीं।
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए हमेशा देशविरोधी ताकतों का समर्थन करती है। जाकिर नाइक को वे शांतिदूत कहते हैं और हिंदुओं के लिए भगवा आतंकवाद जैसा शब्द इस्तेमाल करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया।...////...