जूनियर एशिया कप में भारत ने चीनी ताइपे को 16-0 से रौंदा
01-Dec-2024 12:36 AM 3700
मस्कट (ओमान), 30 नवंबर (संवाददाता) भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने पुरुष जूनियर एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां पूल ए मैच में चीनी ताइपे को 16-0 से हरा दिया। दिलराज सिंह (17', 40', 45', 57') ने मैच में चार शानदार गोल किए। अपने पिछले पूल ए मैच में जापान जैसे कठिन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 3-2 की जीत के बाद, भारत ने आक्रमण के साथ शुरुआत की जिसका सकारात्मक परिणाम मिला। मैच के केवल 7वें मिनट में, टीम के फॉरवर्ड ने एक पेनाल्टी कार्नर हासिल किया, जिसे योगेम्बर रावत ने बेहतरीन ढंग से मारा। पहले क्वार्टर में भारतीय टीम 1-0 से आगे थी। दूसरे क्वार्टर में भारतीयों ने आक्रामक रुख अपनाया और एक के बाद एक चार गोल दागे। सुल्तान जोहोर कप में भारत के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाने वाले तेजतर्रार फॉरवर्ड दिलराज सिंह ने 17वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया. इस क्वार्टर में सौरभ आनंद कुशवाह (20', 28') ने दो बार गोल किया जबकि रोसन कुजूर (23') ने भी हाफ टाइम तक टीम की बढ़त 5-0 कर दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^